राजनांदगांव

फ्लड लाईट वॉलीबॉल स्पर्धा शुरू
11-Jun-2023 3:23 PM
 फ्लड लाईट वॉलीबॉल स्पर्धा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 जून। कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ शहर जिला कांग्रेस कमेटी राजनंादगांव के अध्यक्ष मनीष सिंह गौतम के नेतृत्व में आयोजित नगर स्तरीय फ्लड लाईट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रेखा पदम व अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ  अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन,  जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष रूबी गरचा शामिल थे।

शुभारंभ के पश्चात 4 मैच खेले गए। प्रथम मैच सनसिटी विरुद्ध सेवन स्टार के मध्य खेला गया। जिसमें सनसिटी विजयी हुई। दूसरा मैच लालबाग विरुद्ध 18 एकड़ बी के मध्य खेला गया। जिसमें लालबाग बी विजयी रही। तीसरा मैच शिक्षा विभाग विरुद्ध वेनम क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें शिक्षा विभाग विजयी रही। चौथा मैच लालबाग के विरुद्ध वेनम के मध्य खेला गया। जिसमें लालबाग के विजयी रही। इस अवसर पर कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के सदस्य तामेश्वर बंजारे, पंकज गौतम, संजय लिचढ़े, शशांक डोंगरे, राहुल खोब्रागढ़, अनिल यादव, छोटेलाल रामटेके, दिलीप हटेवार, समर अब्बास, हकीम भाई, शब्बीर खान, रुस्तम अली, अनीश जैन, वॉलीबॉल संघ के वरिष्ठ खिलाड़ी आबिद बैग, संध्या पदम, शरद यूनुस, बेंजामिन आदि पदाधिकारी व खिलाड़ी व खेलप्रेमी जनता की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट