राजनांदगांव
युवा बॉक्सर रोहन का चैम्पियनशिप के लिए चयन
11-Jun-2023 3:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जून। 6वीं यूथ मेन राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप सिक्किम गैनटोक में आगामी 13 से 18 जून तक आयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश अम्योचर बॉक्सिंग एसोसिएशन की टीम भाग लेंगे। राज्य की टीम में राजनांदगांव के युवा बॉक्सर रोहन ठाकुर का चयन 60 से 60.5 किलो वर्ग में हुआ है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर रोहन ठाकुर राजनांदगांव जिला बॉक्सिंग के अध्यक्ष नरेश डाकलिया से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की । श्री डाकलिया जो कि पूर्व महापौर व वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी भी हैं, उन्होंने रोहन को ट्रैकसूट देकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव चूड़ामणी ठाकुर, कोषाध्यक्ष ज्ञान जैन, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी, कोच नरेश चन्द्रवंशी व अन्य पदाधिकारियों ने भी रोहन ठाकुर को बधाईयां दी ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे