राजनांदगांव

तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत महीनेभर तक सिखाएंगे खेल की बारिकियां
03-May-2023 3:37 PM
तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत  महीनेभर तक सिखाएंगे खेल की बारिकियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 मई। तीरंदाजी सीखने के इच्छुक बच्चों को प्रशिक्षण व जरूरी संसाधन मुहैया कराने के लिए स्व. अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन और संस्कारधानी तीरंदाजी संघ द्वारा एक महीने के प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत की गई है। अनुभवी प्रशिक्षक द्वारा पुलिस लाईन स्थित ग्राउंड में अगले एक महीने तक बच्चों को मुफ्त में तीरंदाजी के गुर सिखाए जाएंगे। इस शिविर का मंगलवार को एएसपी लखन पटले की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया।

तीरंदाजी को बढ़ावा देने व इससे जुड़े खिलाडिय़ों के संवर्धन के लिए बीते तीन साल से अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन कार्यरत हंै। इसी कड़ी में बीते साल से गर्मी के दिनों में समर कैंप का आयोजन की भी शुरूआत की गई है। इस बार समर कैंप 2 मई से शुरू किया गया है, जो अगले एक महीने तक जारी रहने वाला है। उद्घाटन कार्यक्रम में अध्यक्षता जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने की।

इनके अलावा सीएसपी अमित पटेल, आरआई भूपेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र मिश्रा, प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि सहित अन्य उपस्थित रहे। कैंप में बच्चों को प्रशिक्षण देने का काम पुलिस लाईन मैदान में अजेंद्र कुमार टांडेकर, हीरू साहू और हॉकी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में राहुल साहू द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार किशोर शिल्लेदार ने किया।

खिलाडिय़ों का बढ़ाया हौसला

इस अवसर पर  मुख्य अतिथि एएसपी लखन पटले ने कहा कि स्व. अभिलेख वेयफेयर फाउंडेशन द्वारा तीरंदाजी खेल के संवर्धन की दिशा में काफी पहल की जा रही है। एक माह तक शहर के दो स्थानों पर चल रहे शिविर में खिलाड़ी बारीकियों से अवगत होंगे। इस अवसर पर सीएसपी अमित पटेल और वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र मिश्रा ने भी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट