राजनांदगांव

पत्नी को प्लास्टिक चेयर से पीटा और दीवार में ठोका सिर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मई। शहर के तुलसीपुर स्थित साधु चाल की एक महिला ने अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के एक हाईस्कूल में पदस्थ व्याख्याता पति पर मारपीट करने का आरोप लगाते पुलिस से शिकायत की है। पति पर महिला ने अनावश्यक गाली-गलौज करने और रोजाना पिटाई करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक ममता टांडेकर नामक महिला ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मार्री हाईस्कूल में पदस्थ व्याख्याता दशरथ टांडेकर पर मारपीट करने का आरोप लगाते बीती शाम 2 मई को पुलिस में घरेलू हिंसा करने का मामला दर्ज कराया है। महिला ने शिकायत में बताया कि पति अवकाश के दिन ही तुलसीपुर स्थित घर आते हैं। पति द्वारा छोटी-छोटी घरेलू बातों को लेकर विवाद कर मारपीट किया जाता है। 2 मई की शाम को महिला ने पति को अपने भतीजे के विवाह समारोह में चलने की बात कही। इससे भडक़े पति ने अश्लील गाली-गलौज करते महिला को जमकर पीटा। गुस्से में पति ने प्लास्टिक के चेयर से पत्नी पर हमला किया। वहीं उसके सिर को दीवार में ठोका। इससे महिला के नाक, गर्दन और हाथ में चोंट पहुंची। वहीं खून भी निकला। महिला ने कोतवाली पुलिस से शिकायत कर पति के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।