राजनांदगांव

बटालियन चोरी की पतासाजी के लिए मप्र के धार से बैरंग लौटी साईबर टीम
03-May-2023 12:07 PM
बटालियन चोरी की पतासाजी के लिए मप्र के धार से बैरंग लौटी साईबर टीम

10 दिन गुजरने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मई।
पेंड्री स्थित 8वीं बटालियन के मुख्यालय में आधा दर्जन से अधिक सुरक्षाकर्मियों के मकानों में लाखों की चोरी की घटना में शामिल चोरों का पता लगाकर साईबर टीम मप्र के धार जिले के खाली हाथ लौट आई। 23 अप्रैल को हुए इस बड़ी चोरी की घटना को लेकर पुलिस अब भी हाथ-पैर मार रही है। पुलिस को अज्ञात चोरों को लेकर ठोस सुराग नहीं मिले हैं। लालबाग पुलिस और साईबर की टीम घटना के 10 दिन बाद भी खाली हाथ है।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों से वारदात को लेकर पूछताछ की थी। उनसे मिले सूचना के आधार पर साईबर टीम धार गई थी। वहां काफी हाथ-पैर मारने के बावजूद पुलिस को घटना को लेकर ठोस जानकारी नहीं मिली। आखिरकार पुलिस की साईबर टीम को बैरंग लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि पुलिस को चोरी के संबंध में पुख्ता सबूत नहीं मिलने से जांच सही दिशा में नहीं बढ़ पा रही है। बटालियन के भीतर हुई इस घटना परिसर के भीतर किसी के मिलीभगत की पुलिस को आशंका है। पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक कुछ हाथ नहीं लगा है। कड़ी सुरक्षा वाले इस कैम्पस में चोरों के धावा बोलने की किसी को उम्मीद नहीं थी। एक साथ 8 जवानों के घर घुसकर अज्ञात चोर 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात उड़ा ले गए।  बताया जा रहा है कि एसएसपी अभिषेक मीणा  वारदात को लेकर बेहद नाराज हैं। उन्होंने संबंधित थाना क्षेत्र के अलावा अन्य अफसरों को मामले की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं।


अन्य पोस्ट