राजनांदगांव

स्टेशनपारा में मनाया मजदूर दिवस
02-May-2023 4:26 PM
स्टेशनपारा में मनाया मजदूर दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 02 मई। मजदूर दिवस के अवसर पर सोमवार को शहर उत्तर ब्लाक के अध्यक्ष आसिफ अली एवं वार्ड नंबर 11 की पार्षद नाजमा बेगम ने वार्डवासियों के साथ बोरे बासी खाकर मजदूर दिवस मनाकर मजदूरों का सम्मान किया। इस दौरान  प्रीतराम साहू, पंचराम निषाद, राधे यादव, राजेन्द्र तिवारी, गोपाल सिन्हा, प्रहलाद चौहान, महेश राजपूत, परदेशी वासनिक, विजय यादव, भोलू सिन्हा, नंदू रामटेके,  रोहित यादव, राजेश यादव, महेश यादव, उमेश झींझरे, प्रकाश यादव, गोपाल चौहान, मोहनीश साहू, विकास सोलंकी, मुकेश राजपूत, संतोषी नागवंशी, बीना यादव, राजेश सोलंकी, हनुमत मोरे, सुरेश मोरी, बबिता चौहान, तिलोज यादव, भूमिका रंगारी, सोनी यादव, रेहाना उइके, अर्चना रामटेके,  देवकी यादव, अर्चना नदनवार, सुमित्रा यादव, कौशरी प्रसाद, देवकी ठाकुर एवं वार्डवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट