राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 01 मई। आठ लाख रुपए की ठगी करने वाले सहयोगी आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर गिरफ्तार कर कार्रवाई किया।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ क्षेत्र के सहसपुर निवासी संतराम वर्मा 55 वर्ष जो नागपुर में मजदूरी का काम करता है, के खाते में 8 लाख रुपए जमा था। आरोपी मूलचंद वर्मा 25 वर्ष निवासी सहसपुर एलआईसी एजेंट का कार्य करता था, जो आवेदक एवं उसकी पत्नी पिंगलाबाई के खाते में 8 लाख को बराबर आधे-आधे हिस्से में डालने की बात बोलकर तथा अपने झांसे में लेकर विड्रॉल फार्म एवं चेक में हस्ताक्षर लेकर 8 लाख रुपए को निकालकर आवेदक एवं आवेदक की पत्नी की खाते में रकम न डालकर स्वयं गबन करने की जानकारी होने पर आवेदक द्वारा आरोपी मूलचंद से रुपए खाता में जमा नहीं करने के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी मूलचंद वर्मा द्वारा अपने पिता बेमलाल के साथ मिलकर आवेदक से रकम जमा करने की बात कहकर आईडीबीआई बैंक का पासबुक को लेकर आरोपी मूलचंद फरार हो गया एवं आरोपी बेमलाल पासबुक अपने पास रख लिया।
जमा किए रकम चेक करने बैंक पासबुक वापस मांगने पर टालमटोल कर आवेदक को गुमराह किया जा रहा है कि रिपोर्ट पर खैरागढ़ थाना में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया। इसके बाद केसीजी जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते पार्टी तत्काल रवाना हुए।
मौके पर दबिश देकर मौके पर घेराबंदी करते आरोपी बेमलाल 50 वर्ष को हिरासत में लिया गयाा। आरोपी से पूछताछ मेमोरेंडम कथन लिया गया, जिस पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया एवं अपने पास रखे आवेदक के दो नग आईडीबीआई बैंक का पास बुक को पेश करने पर जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।