राजनांदगांव

एक लाख के सट्टी-पट्टी के साथ आरोपी गिरफ्तार
01-May-2023 3:14 PM
एक लाख के सट्टी-पट्टी के साथ आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 मई। आईपीएल क्रिकेट सटोरियों  पर पुलिस शिकंजा कसती जा रही है। डोंगरगढ़ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लाख की सट्टा-पट्टी बरामद की है। साथ ही आरोपी से नगदी रकम 15 हजार, मोबाईल एवं 10 सट्टा-पट्टी जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध जुआ, सट्टा पर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया, जिस पर टीम द्वारा थाना डोंगरगढ़ क्षेत्रांतर्गत आईपीएल क्रिकेट मैच गुजरात विरूद्ध कलकत्ता क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन जुआ खेलाने की सूचना पर 29 अप्रैल की शाम 5 बजे नया बस स्टैंड डोंगरगढ़ के सामने रेड कार्रवाई किया गया।

रेड कार्रवाई में आरोपी बलदीप सिंह उर्फ  कैप्टन  29 साल निवासी बुधवारीपारा डोंगरगढ़ को मोबाईल फोन क्रेक्स एप में ऑनलाइन आईपीएल मैच गुजरात विरूद्ध  कलकत्ता क्रिकेट मैच पर दाव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 01 वन प्लस मोबाईल, 10 सट्टा पट्टी, 01 डाट पेन, नगदी रकम 15 हजार को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 235/2023 धारा 4 क जुआ एक्ट एवं छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय डोंगरगढ़ में पेश किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट