राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अप्रैल। कलेक्टर डोमन सिंह ने राजनांदगांव शहर के आंगनबाड़ी केन्द्र रेवाडीह, आरके नगर, सर्किट हाऊस, लखोली एवं तिलक नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उन्होंने बच्चों को फल एवं चॉकलेट दिया और उनसे आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में बात की। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाएं गए पेंटिंग की प्रशंसा की। कलेक्टर ने कहा कि स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों को पढ़ाएं, ताकि उनके सीखने एवं पढऩे की क्षमता तथा प्रतिभा का विकास हो सके। उन्होंने बच्चों से आंगनबाड़ी केन्द्र में मिलने वाली सुविधाओं तथा नाश्ता, भोजन, रेडी टू ईट एवं पोषण किट के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि गंभीर कुपोषित बच्चों का समय-समय पर वजन एवं स्वास्थ्य जांच कराएं। आंगनबाड़ी केन्द्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने शासन व प्रशासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करने कहा। निरीक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला महिला बाल विकास अधिकारी एनएस रावटे, परियोजना अधिकारी रीना ठाकुर, पर्यवेक्षक सुनीता सोनपोपरे, दिव्या तिवारी एवं ज्योति सिंह राठौर उपस्थित रहे।