राजनांदगांव

शिविर में अधिक से अधिक लाभान्वित हो जनसामान्य - कलेक्टर
30-Apr-2023 3:43 PM
शिविर में अधिक से अधिक लाभान्वित हो जनसामान्य - कलेक्टर

 डोंगरगांव में 6 को नि:शुल्क

जनस्वास्थ्य शिविर

राजनांदगांव, 30 अप्रैल। कलेक्टर डोमन सिंह ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता वितरण, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान न्याय योजना के हितग्राही को राशि अंतरण, श्रम दिवस को मनाए जाने वाले बोरे-बासी दिवस, डोंगरगांव में आयोजित होने वाले विशाल जनस्वास्थ्य शिविर के लिए अधिकारियों की तैयारी की समीक्षा की।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि कल 1 मई को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि उनके खाते में अंतरित की जाएगी। इन सभी कार्यक्रम के चिन्हांकित हितग्राही जिले से रायपुर शामिल होने जाएंगे। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को व्यवस्था हेतु समन्वय करने के निर्देश दिए। 3 मई को गौठान समिति के सदस्य, पशुपालक, कोटवार, पटेल, होमगार्ड, स्वसहायता समूह की महिलाएं साईंस कॉलेज ग्राऊण्ड रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे। इसके लिए आवश्यक समन्वय करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी सिलसिले में श्रम दिवस के अवसर पर श्रमिकों का सम्मान करते बोरे-बासी दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि 6 मई को जिला स्तरीय नि:शुल्क विशाल जनस्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय डोंगरगांव में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए पंडाल, टेंट, पेयजल, भोजन, पार्किंग एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।


अन्य पोस्ट