राजनांदगांव

100वां एपिसोड में पूर्व सीएम ने कहा जन-जन का कार्यक्रम बन गया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अप्रैल । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में बंधने का एक कारगार जरिया बताते कहा कि समूचे राष्ट्र में इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की सांस्कृतिक, भौगोलिक और सामाजिक विषयों को इंगित किया।
उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर 2014 को शुरू हुए मन की बात कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड था। अब यह कार्यक्रम जन-जन तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि पूरे हिन्दुस्तान के अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक, सामाजिक रूपरेखा को लेकर प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखी। वहीं उन्होंने पर्यावरण, संस्कृति, जल जीवन मिशन, नदियों के संरक्षण, विद्यार्थियों की परीक्षा और अन्य विषयों को लेकर चर्चा की। धीरे-धीरे पूरे देश में यह कार्यक्रम आम लोगों से जुड़ गया। लोग अब पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को सुनने के लिए आतुर रहते हैं।
पूर्व सीएम ने कहा कि अब तक 100 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस कार्यक्रम को देखा और सुना है। प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रम के जरिये न सिर्फ लोगों को सीख दे रहे हैं, बल्कि उनकी बातों को सुनकर उचित समाधान भी कर रहे हैं। पूर्व सीएम ने स्थानीय माहेश्वरी भवन में पीएम मोदी के 100वां एपिसोड को पूरी दिलचस्पी के साथ सुना। इस दौरान पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, उद्योगपति दामोदरदास मुंदड़ा, योगेश बागड़ी, वरिष्ठ पत्रकार सुशील कोठारी समेत अन्य लोग शामिल थे।