राजनांदगांव
.jpg)
अप्रैल माह में हर दूसरे दिन बादल झूमे, सूर्य की चुभन रही नदारद
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अप्रैल। वैशाख के महीने में लगातार झूमते बादल बरस रहे हैं। रविवार को अलसुबह से जारी बारिश ने झड़ी का अहसास कराया। काले मेघों के डेरा डालने से बादल सुबह से बरस पड़े। सुबह लगभग आधे घंटे की तेज बूंदे पड़ी, फिर बारिश रूक-रूककर होती रही। वैशाख के महीने में सूर्य की चुभन नदारद रही। अप्रैल का पूरा महीना मौसम के करवट बदलने से ठंडा रहा। गर्म मौसम के लिहाज से वैशाख के महीने को शुरूआती माना जाता है।इसके बाद मई और जून के दूसरे पखवाड़े तक तेज धूप पड़ती है। मई और जून माह में सूर्य आग बरसाता है। आग के गोले गिरने के अहसास के संग लोग गर्मी से निपटने के उपाय ढूंढते हैं, लेकिन इस साल वैशाख का पूरा महीना बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ गया। पिछले तीन दिनों से शाम ढ़लने से लेकर आधी रात तक ठंडी हवाएं चली। आधी रात के बाद बादल गरज के संग बरसे। मौसम की बेरूखी से पिछले साल के रिकार्ड भी तोड़ दिए। शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात को भी तेज बारिश हुई। तेज बूंदों के साथ बारिश होने से लोगों को हल्की ठंडी का अहसास भी होने लगा है। इस बीच राजनांदगांव, खैरागढ़ और मोहला मानपुर जिले में भी आज बादल बरसे।
बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शनिवार और रविवार को तापमान 35 डिग्री से नीचे चला गया। बैसाख के महीने में तापमान औसतन 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहता है, लेकिन इस साल बेमौसम बारिश ने गर्मी की रफ्तार को कुंद कर दिया। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। जिले में अचानक हो रही बारिश ने विद्युत सेवा में भी खलल डाला है। तेज हवाओं के शुरू होते ही बिजली का आंख-मिचौली का सिलसिला जारी रहा। रविवार को कई हिस्सों में बिजली के आने-जाने का दौर चलता रहा। गुरुवार और शुक्रवार को तेज अंधड़ से विद्युत विभाग को लाखों रुपए का नुकसान भी हुआ। वहीं मौसम में फिलहाल बदलाव की संभावना नहीं है।