राजनांदगांव

हाईकोर्ट के पूर्व जज चौरडिया का होगा नागरिक अभिनंदन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल। सामाजिक संस्था उदयाचल का 55वां वार्षिकोत्सव समारोह 29 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस समारोह में नगर के विभूति, प्रतिष्ठित उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष गौतम चौरडिया का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। समारोह अध्यक्ष के रूप में समाजसेवी महेंद्र धाडीवाल रायपुर शिरकत करेंगे। समाजसेवी अशोक पगारिया रायपुर एवं उत्तमचंद भंडारी दुर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति देंगे।
उदयाचल जनसहयोग के माध्यम से निरंतर नए सोपान तय कर रहा है। उदयाचल द्वारा संचालित नेत्र चिकित्सालय में जहां प्रतिदिन लगभग 250 से 300 मरीजों की जांच की जाती है व प्रतिदिन आंखों के ऑपरेशन का नया कीर्तिमान बनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में मोतियाबिंद के सर्वाधिक ऑपरेशन में उदयाचल का नाम शुमार है। इस वार्षिकोत्सव समारोह में आगामी वर्ष 2023-24 की नई टीम का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा। संस्था के संरक्षक उत्तमचंद जैन, चतुर्भुज ठक्कर, पद्मश्री पुखराज बाफना के मार्गदर्शन में सामाजिक सेवाएं लगातार अग्रसर हो रही है।
राजनांदगांव जिले के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को वार्षिकोत्सव समारोह में उदयाचल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उदयाचल संस्था द्वारा नेत्र चिकित्सालय के साथ-साथ दंत चिकित्सा, फिजियोथेरेपी चिकित्सा, होम्योपैथी चिकित्सा का संचालन भी सुचारू रूप से किया जा रहा है। उदयाचल मल्टी स्पेशलिटी आई केयर सेंटर का निर्माण पूर्णता की ओर है। शीघ्र ही उद्घाटन की तैयारी है। वर्तमान में नेत्र परीक्षण नए भवन में प्रारंभ किया जा चुका है। उदयाचल के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार बाफना, महिला संगठन की अध्यक्षा ममता कोटडिया एवं युवा संगठन के संयोजक प्रतीक चोपड़ा ने सेवाभावी संस्थाओं के अध्यक्ष, सचिव एवं आमंत्रित महानुभावों को समारोह में उपस्थिति हेतु निवेदन किया है।
उक्त जानकारी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी गौतम बाफना ने दी।