राजनांदगांव

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल। ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के तिलईभाठ के रहने वाले पिता-पुत्र ने जमीन दलाल के साथ मिलकर एक युवक से धोखाधड़ी की है। युवक की शिकायत पर ठेलकाडीह पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में आरोपों को सही पाते पुलिस ने पिता-पुत्र और दलाल के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुकुलदैहान के रहने वाले अस्मे देवांगन ने लगभग दो साल पूर्व 28 जून को तिलईभाठ निवासी महेश वर्मा और उसके पुत्र चेतन वर्मा के साथ 1.05 एकड़ जमीन का 3 लाख रुपए में सौदा किया था। जमीन बिक्री के एवज में एड़वांस के तौर पर आरोपियों ने युवक से एक लाख 55 हजार रुपए लिए। शेष रकम रजिस्ट्री होने के बाद भुगतान करने पर सहमति बनी थी, लेकिन लंबा समय गुजर जाने के बावजूद आरोपी पिता-पुत्र रजिस्ट्री को लेकर हील-हवाला कर रहे थे। बाद में पता चला कि जिस जमीन का आरोपियों ने सौदा किया था, वह पहले से सुकुलदैहान स्थित यूनियन बैंक के शाखा में बंधक है। इसके बाद आरोपियों के विरूद्ध युवक ने शिकायत की। आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।