राजनांदगांव

दिव्यांग सोहन को मिला बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल
26-Apr-2023 4:33 PM
दिव्यांग सोहन को मिला बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल

राजनांदगांव, 26 अप्रैल। जिला कार्यालय में मंगलवार को कलेक्टर ने जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। जनचौपाल में ग्राम अचानकपुर भाठापारा निवासी दिव्यांग सोहनलाल साहू को कलेक्टर के निर्देशन में बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया गया। सोहनलाल साहू ने बताया कि बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने पर उन्हें अब कहीं आने-जाने में असुविधा नहीं होगी और जीवन आसान होगा। वे अपना लघु व्यवसाय के माध्यम से आजीविका चला रहे हैं।

 बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिल जाने से अब राहत मिलेगी और अपने दैनिक कार्य आसानी से कर सकेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट