राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अप्रैल। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाए जाने नगर निगम प्रतिदिन कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के तहत प्रतिदिन अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग पर जुर्माना कर जब्ती की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को गुरूद्वारा रोड में अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करते पाए गए 6 फल ठेला वालों पर कार्रवाई करते 6 सौ रुपए जुर्माना कर 1.40 किलो पालीथिन जब्त किया।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि आज प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ मानव जीवन सहित जीव-जन्तु के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डाल नुकसान पहुंचा रहा है, फिर भी लोग इसका उपयोग कर रहे हैं। इसके नुकसान से बचाने शासन द्वारा इसके विक्रय एवं उपयोग पर रोक लगाया जा रहा है। शासन मंशानुरूप नगर निगम का स्वास्थ्य अमला भी शहर में प्रतिदिन सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने समझाईस दे रहे हैं। समझाईस उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाए जाने पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही हैै। कार्रवाई की कड़ी में गुरूद्वारा रोड के 6 फल ठेला वालों से कुल 6 सौ रुपए अर्थदंड वसूला गया और 1.40 किलो प्रतिबंधित पालीथिन जब्त की गई।
आयुक्त चतुर्वेदी ने व्यापारियों से अपील करते कहा कि अपने प्रतिष्ठानों व ठेला खोमचा की नियमित साफ-सफाई रखे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय व उपयोग न करें। उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते कहा कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करते जब भी घर से निकले कपड़े का थैला लेकर निकले तथा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से बचा जा सके।