राजनांदगांव

नागरिकों ने वार्ड में पेयजल समस्या दूर करने दिया आवेदन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अप्रैल। कलेक्टर डोमन सिंह ने जनचौपाल कार्यक्रम में नागरिेकों से भेंट कर संवेदनशीलतापूर्वक उनकी समस्याओं को सुना। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का गुणवत्तापूर्वक निराकरण करने कहा है। जनचौपाल कार्यक्रम में मंगलवार को 33 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन एंट्री किया जा रहा है।
जनचौपाल कार्यक्रम में राजनांदगांव के ग्राम पंचायत अमलीडीह के किसानों ने उनके खेत के ऊपर 1 लाख 33 हजार केव्ही वोल्टेज विद्युत तार प्रवाह होने से खेती किसानी में हो रही परेशानी के संबंध में आवेदन प्रेषित किया है।
इसी प्रकार जनता कॉलोनी वार्ड नंबर 31 राजनांदगांव के नागरिकों ने अपने वार्ड में हो रही पेयजल की समस्या के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। नागरिकों ने बताया कि उनके वार्ड में नल में पानी नहीं आ रहा है। वार्ड में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति किया जा रहा है। इसी प्रकार सांख्यिकी विभाग से सेवानिवृत्त सांख्यिकी अधिकारी गेंदलाल देवांगन ने सेवानिवृत्ति के पश्चात सातवें वेतनमान की गणना कर पेंशन भुगतान करने संबंधी आवेदन दिया है। उन्हें सातवें वेतन का लाभ नहीं मिलने से उन्हें मिल रही पेंशनर आप अपर्याप्त है। उन्होंने सेवानिवृत्त के पश्चात सातवें वेतनमान का लाभ दिलाने की मांग की है।
इसी तरह राजनांदगांव के रामकुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन दिया है। ग्राम माथुल के किसानों ने मासूल से पटेवा डायवर्सन नाली की मरम्मत करने संबंधी आवेदन दिया है। ग्राम पंचायत उसरीबोड़ के सरपंच ने ग्राम में पुलिया निर्माण किए जाने संबंधी आवेदन दिया है।
राजनांदगांव के मुकेश गंगावानी ने बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने, ग्राम पंचायत बिच्छीटोला के आवेदक ने गत अगस्त माह में हुई अतिवृष्टि से मकान क्षति के लिए मुआवजा राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिया है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार आवेदनों का निराकरण करते आवेदकगणों को लाभान्वित करने कहा है।