राजनांदगांव

पुलिस ने सट्टा-शराब मामले में की धर-पकड़
26-Apr-2023 4:26 PM
पुलिस ने सट्टा-शराब मामले में की धर-पकड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 अप्रैल। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री और सट्टा खेलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने रेड कार्रवाई कर आरोपियों के कब्जे से 9 लीटर अवैध शराब एवं सट्टा-पट्टी व नगद 7 हजार 150 रुपए जब्त कर कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि ईतवारी बाजार के पास खैरागढ़ में अवैध रूप से अपने आलू-प्याज गुमटी में कोरा कागज पर अंकों के सामने पैसा लगाकर सट्टा नामक हार-जीत का खेल खेला रहा है। सूचना पर खैरागढ़ पुलिस टीम मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर आरोपी मानिकलाल आडिले निवासी मडौदा को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से एक नग मोबाईल, सट्टा-पट्टी एवं नगदी रकम 6 हजार 150 रुपए जब्त कर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते धनी साहू निवासी मडौदा द्वारा बोलने पर एवं उसी को सट्टा-पट्टी देना बताया। आरोपी धनी साहू के कब्जे से एक मोबाइल एवं नगद एक हजार रुपए जब्त किया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 06 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं धारा 109 द.प्र.स. के अपराध घटित पाए जाने से आरोपियों के विरूद्ध धारा 06 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं धारा 109 द.प्र.स. क कायम कर विवेचना में लिया गया है। उक्त आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इसी तरह एक अन्य प्रकरण में 25 अप्रैल को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि धनसाय सिंह गौतम साकिन संडी जो बाजार अतरिया रोड अछोली बोरी मोड़ के पास अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब की बिक्री हेतु परिवहन कर रहा है। सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस द्धारा बाजार अतरिया रोड़ में घेराबंदी कर आरोपी के कब्जे से एक पीठू बेग में 50 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 240 रुपए जब्त कर  आरोपी को हिरासत मे 4000 को जब्त कर  पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया। विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट