राजनांदगांव

घुमका के पटेवा का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अप्रैल। घुमका क्षेत्र के पटेवा में एक कॉलेज छात्रा की फांसी लगाकर खुदकुशी का मामला सामने आया है। परिवार के मुताबिक पिछले दिनों छात्रा अचानक घर से लापता हो गई थी। वह कुछ दिन बाद घर लौटी और 24 अप्रैल को घर के कमरे में फांसी में झूलती पाई गई।
घुमका थाना प्रभारी संतोष धु्रव ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। मोबाईल नंबर को ट्रेस कर मामले की छानबीन की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक पटेवा की रहने वाली छाया साहू बीए सेकंड ईयर की छात्रा थी। 4-5 अप्रैल को वह अचानक घर में किसी को बिना बताए गायब गई। परिजनों को पता चला कि रायपुर में वह एक दिन रहकर भिलाई स्थित अपने मामा के घर लौट आई। तकरीबन 15 से 20 दिन मामा के घर में रहने के बाद 21 अप्रैल को वह गांव लौटी और गुमसुम रहने लगी। 24 अप्रैल की शाम को वह अपने कमरे का दरवाजा बंद कर अंदर चली गई।
इस बीच सुबह जब छात्रा की भाभी ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई हलचल नहीं हुई। किसी अनहोनी की आशंका पर उसने अपने ससुर को जानकारी दी। उस दौरान ससुर धरमदास खैरागढ़ गए हुए थे। वापस आने पर उन्होंने सीधे दरवाजा को धक्का दिया। अंदर छात्रा को फांसी के फंदे पर लटकते देखकर सभी के होश उड़ गए। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि पुलिस छात्रा की आत्महत्या की वजह जानने के लिए मोबाइल और अन्य बिन्दुओं के आधार पर कार्रवाई कर रही है।