राजनांदगांव

विधायक ने किया सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अप्रैल। खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने सोमवार को विकासखंड छुरिया में 315.91 लाख की लागत से 3 किमी के बम्हनी चारभांठा से पैरीटोला मध्य सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन व विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित नागरिक मौजूद रहे।
सोमवार को भूमिपूजन के लिए विधायक छन्नी के पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। विधायक ने कहा कि अधिकारी और ठेकेदार इस बात का ख्याल रखें कि यह निर्माण गुणवत्तायुक्त हो। ग्रामीणों के लिए यह निर्माण कार्य काफी महत्वपूर्ण है। आवागमन के साधनों को लेकर किए गए प्रयास रंग लाए हैं।
उन्होंने कहा कि संज्ञान में लाने पर मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान चौपाल लगाकर खुज्जी विधानसभा के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों की घोषणा की। क्षेत्र में कई सडक़ों के निर्माण के लिए की गई घोषणा भी इनमें शामिल है। उन्होंने कहा कि नि:संदेह इस सडक़ के बन जाने से ग्रामीणों को आवाजाही में बड़ी राहत मिलेगी। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्यों की श्रृंखला विकास की नई ईबारत लिख रही है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन ने कहा कि विधायक छन्नी के प्रयासों से विकास की सोच वाली सरकार ने क्षेत्रीय जनता को इस निर्माण की सौगात दी है। स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सभी मूलभूत विषयों पर तेजी से काम हुआ है। हर वर्ग की बातें सुनी गई है और उनकी मांगों के संबंध में उचित प्रक्रिया के तहत कोशिशें की गई है। विधायक धन्यवाद की पात्र हैं।
इस दौरान जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, विधायक प्रतिनिधि डॉ. प्रकाश शर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान एकनाथ सिन्हा, प्रकाश शर्मा, ममता कमलेश पंद्रो, जयपाल यादव, कन्हैया कोले, अमित अग्रवाल, राजीव राजपूत, दुर्योधन, अनुप सहारे, यादवदास वैष्णव, गिरजा तुमरेकी, हिरऊराम तुमरेकी, केशर साहू, पुनीतासाहू, सीताराम, फगनी आदि उपस्थित थे।