राजनांदगांव

मोखला में धूमधाम से मनाई गई गीता जयंती
25-Apr-2023 3:52 PM
मोखला में धूमधाम से मनाई   गई गीता जयंती

राजनांदगांव, 25 अप्रैल। ग्राम मोखला में गत दिनों पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में कोसरिया यादव समाज सर्किल सिंगदई द्वारा गीता जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसरपर कलश यात्रा गांव का भ्रमण किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में कला, साहित्य व शिक्षा तथा समाजसेवा कार्य में योगदान देने वालों का समाज प्रमुख द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कोसरिया यादव समाज को गीता जयंती मनाने सहित समाज की उत्तरोत्तर समृद्धि व प्रगति की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश यादव ने की। विशेष अतिथि देवनारायण यादव, अमेरिका साहू शामिल रही। समापन समारोह में महापौर हेमा देशमुख व गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष मन्नालाल यादव शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन ग्वाला प्रसाद यादव और पवन यादव ने किया।


अन्य पोस्ट