राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अप्रैल। छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को ठेलकडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल को प्रार्थिया ने ठेलकाडीह थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 13 अप्रैल की शाम वह अपनी बहन के साथ राजनांदगांव से वापस अपने घर जा रही थी, तभी रास्ते में साजन साहू द्वारा छेड़छाड कर गाली-गुप्तार किया गया। रिपोर्ट पर आरोपी साजन साहू के विरूद्ध ठेलकाडीह थाना में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते केसीजी एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे एवं अनुविभागीय अधिकारी एलसी मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ठेलकाडीह डीराम वर्मा उपनिरीक्षक के नेतृत्व में छेड़छाड़ करने वाले आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। 24 अप्रैल को आरोपी साजन साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।