राजनांदगांव

नक्सल क्षेत्रों में तैनात जवानों के घर से 15 लाख की हुई थी चोरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल। पेंड्री स्थित 8वीं बटालियन में आधा दर्जन जवानों के घर में सेंध लगाने वाले चोर अब तक पुलिस की पहुंच से दूर है। घटना के बाद से अभी तक पुलिस को ठोस सुराग नहीं मिले हैं। पुलिस ने कुछ शातिर चोरों से पूछताछ शुरू की है, पर घटना में शामिल असल चोर पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों कड़ी सुरक्षा वाले 8वीं बटालियन के कैम्पस में एक के बाद एक 8 जवानों के घरों में ताला टूटने और चोरी होने की खबर से खलबली मच गई।
आमतौर पर बटालियन के भीतर आम आदमी बिना सघन जांच के दाखिल नहीं हो सकता। ऐसे में चोरों ने तगड़ी सुरक्षा में सेंध लगाते हुए नक्सल क्षेत्रों में तैनात जवानों के घर घुसकर करीबन 15 लाख रुपए के जेवरात से हाथ साफ कर दिया। इस घटना में पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए।
बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने संबंधित थाना प्रभारी से लेकर अन्य लोगों पर नाराजगी जाहिर की है। इस घटना की जांच के लिए सीएसपी अमित पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम लगातार आदतन चोरों और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के लिए 8वीं बटालियन में हुई चोरी एक गुत्थी बन गई है।
शहर में बटालियन में चोरों के धावा होने की खबर अलग-अलग तरह से चर्चाएं चल रही है। बटालियन के भीतर घुसे चोरोंं ने सूने मकानों में जवानों के सोने-चांदी के आभूषणों का सफाया कर दिया। हालांकि पुलिस ने डॉग स्कॉड की भी मदद ली, लेकिन नतीजा अब तक सिफर रहा। बहरहाल बटालियन हुई चोरी की वारदात की गुत्थी सुलझाने हरसंभव पुलिस की कोशिश जारी है। अज्ञात चोरों की दिन-रात सरगर्मी से तलाश की जा रही है।