राजनांदगांव

राजनांदगांव, 24 अप्रैल। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के दिव्यागों के लिए दिव्यांग चिन्हाकन शिविर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि दिव्यांगजन शारीरिक समस्या के चलते असहज स्थिति में होते हैं। इससे उबरने दिव्यांग चिन्हांकन शिविर में उनकी समस्या के आधार पर राहत पहुंचाने की दिशा में सभी तैयारियां करें।
बैठक में बताया गया कि दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्या का परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण उपरांत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण प्रदाय किया जाएगा। शिविर में अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित के साथ ही अन्य श्रेणी के दिव्यांगजनों का चिकित्सकों की टीम द्वारा शारीरिक परीक्षण किया जाएगा।
दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर में दोनों जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों से लेकर सामान्य श्रेणी के दिव्यागों को शामिल करते उन्हें आवश्यक उपचार व उपकरण की व्यवस्था की जाएगी। शिविर में चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को दिव्यांगजनों को शिविर में लाने ले जाने के साथ ही उनके शारीरिक परीक्षण और अन्य कार्यवाही के लिए सभी तैयारियां करने कहा है।