राजनांदगांव

केसीजी जिले में ‘चालान नहीं समाधान’ अभियान शुरू
24-Apr-2023 3:46 PM
केसीजी जिले में ‘चालान नहीं समाधान’ अभियान शुरू

वाहन चालकों चालान नहीं, दस्तावेज कराए जा रहे दुरूस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पुलिस ने यातायात जागरूकता लाने ‘चालान नहीं समाधान’ का अभियान शुरू किया। यातायात जागरूकता लाने मौके पर ही वाहन चालकों के दस्तावेज दुरूस्त कराए जा रहे हैं। चलित थाना के माध्यम से पहले दिवस 59 वाहन चालकों का 22 लाईसेंस, 11 बीमा, 26 नंबर प्लेट को दुरूस्त कराए गए। साथ ही परिवहन सुविधा केंद्र, लोक सेवा केंद्र के माध्यम से यातायात जागरूकता लाने का एक प्रयास गंडई थाना द्वारा किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खांडे के निर्देश एवं जिला परिवहन विभाग के सहयोग से थाना गंडई द्वारा थाना क्षेत्र में यातायात नियमों का पालन कराने यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने एक नई पहल अभियान ‘चालान नहीं समाधान’ 23 अप्रैल को  चलित थाना के माध्यम से प्रारंभ करते मौके पर ही वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई फाईन न कर वाहन चालकों के आवश्यक दस्तावेज दुरूस्त करवाया गया। जिसमें मौके पर ही यदि वाहन चालक के पास ड्राईविंग लाईसेंस नहीं है तो परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर परिवहन लोक सेवा केन्द्र गंडई  के माध्यम से तुरंत ही मौके पर ड्राईविंग लाईसेंस की प्रक्रिया आवेदन कराया गया। 

साथ ही ऐसे वाहन चालक जिनके वाहन का बीमा समाप्त हो गया है, उनका लोक सेवा केंद्र के माध्यम से मौके पर बीमा की प्रक्रिया कराया गया। वहीं ऐसे वाहन चालक, जो अब तक अपने वाहनों में नम्बर नहीं लिखवाए हैं या गलत तरीके से लिखवाए हैं, उनके वाहनों पर मौके में ही तत्काल सही तरीके से नंबर लिखवाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना गंडई द्वारा चलित थाना के माध्यम से पहले दिवस कुल 59 वाहन चालको का जिसमें 22 ड्राईविंग लाईसेंस, 11 बीमा संबंधी व 26 नंबर प्लेट दुरूस्त कराकर वाहन चालकों को यातायात नियमों से अवगत कराकर पालन करने जागरूक किया गया। 
 


अन्य पोस्ट