राजनांदगांव

धारदार हथियार से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
24-Apr-2023 3:43 PM
धारदार हथियार से हमला,  दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 24 अप्रैल।
प्राणघातक हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 8 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी जब्त किया है। 

पुलिस के अनुसार 22 अप्रैल को ममता नगर निवासी मो. तौफिक ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 अप्रैल को करीब 6.30 बजे मेरे भाई मो. ताहिर घर आ रहा था, जिसे नानू नामक लडक़े ने ऋषि होटल ममता नगर के पास आवाज देकर बुलाया। वहां पहुंचकर मेरे भाई ने नानू से पूछा क्या हो गया। उस समय नानू के साथ राहुल, हर्ष सरदार, अभिषेक शर्मा एवं यशस्वी रामटेके भी था। उसी समय नानू ने मेरे भाई मो. ताहिर को जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार निकालकर आज तुम्हें जान से मार दूंगा बोलकर मेरे भाई ताहिर के कमर पर धारदार हथियार से मारा। हर्ष सरदार व अभिषेक ने हाथ पकड़ लिया और इन लोगों ने मिलकर मेरे भाई को धारदार हथियार, डंडे से व हाथ मुक्के से मारपीट किए हैं। घायल मो. ताहिर पेंड्री मेडिकल कॉलेज हास्पिटल राजनांदगांव में भर्ती है।

 रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ  धारा 307, 147 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना में बीच-बचाव करने आया रामनाथ पटेल (32) सिंगदई के साथ आरोपियों द्वारा हाथ-मुक्के व डंडे से मारपीट किए, जिस पर पृथक से धारा 294, 323, 506, 34 भादवि कायम किया गया। घटना  के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। 

थाना प्रभारी कोतवाली भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। मुखबिर की सूचना पर 23 अप्रैल को आरोपी अनिकेत गजभिये उर्फ  नानू (24) निवासी ममतानगर व अभिषेक शर्मा (25) निवासी तुलसीपुर बख्तावर चाल को घेराबंदी कर पकड़े एवं दोनों प्रकरणों में आरोपी अनिकेत गजभिये उर्फ  नानू से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड हासिल किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के साथ घटना में शामिल आरोपी राहुल, हर्ष सरदार एवं यशस्वी रामटेके की गिरफ्तारी शेष है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट