राजनांदगांव

नुक्कड़ सभा, कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
24-Apr-2023 3:42 PM
नुक्कड़ सभा, कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में हुआ आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल।
केन्द्र की भाजपानीत मोदी सरकार द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी षडंयत्रपूर्वक लोकसभा सांसद की सदस्यता रद्द करने को लेकर कांग्रेस द्वारा देशभर में जय भारत सत्याग्रह आंदोलन चलाया जा रहा है। जिसको लेकर जयस्तंभ चौक में शुक्रवार को दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा नीति मोदी सरकार के विरोध में नुक्कड़ सभा आयोजित की गई।

नुक्कड़ सभा का संचालन करते दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते कहा कि मोदी राज में आम जनता की आवाज को उठाने एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ  बोलने पर भाजपा की मोदी सरकार विपक्ष को प्रताडि़त करती है। कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी जब संसद के अंदर बात करते हैं तो उन्हें बोलने नहीं दिया जाता, माइक बंद कर दिया जाता है। सत्तारूढ़ सांसद बहुमत के अतिवादी चरित्र का प्रदर्शन करते संसद की कार्रवाई नहीं चलने देते है। इस दौरान महापौर हेमा देशमुख, रमेश डाकलिया, झम्मन देवांगन, अमित चंद्रवंशी, अमित खंडेलवाल, मेहुल मारू, बसंत चितलांग्या ने संबोधित किया। सभा में विकास त्रिपाठी, सिद्धार्थ डोंगरे, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट