राजनांदगांव

नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी बंदी
24-Apr-2023 3:07 PM
नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी बंदी

राजनांदगांव, 24 अप्रैल। नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया, वहीं एक अन्य मामले में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले  आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार 21 अप्रैल को पीडि़त नाबालिग ने अपनी मां के साथ केसीजी जिले के ठेलकाडीह थाना में लिखित आवेदन पेश करते बताया कि वह 21 अप्रैल को अपने घर में थी, तभी आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ किया। रिपोर्ट पर ठेलकाडीह थाना में अपराध धारा 354 भादवि ए 8 पाक्सो एक्ट कायम किया गया।  

थाना प्रभारी ठेलकाडीह डीराम वर्मा उपनिरीक्षक के नेतृत्व में नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की तलाश की जा रही थी। कल 23 अप्रैल को आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड में लिया गया है।  न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार इधर एक अन्य मामले में ठेलकाडीह पुलिस ने कार्रवाई की। अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए ग्राहक तलाशते आरोपी खेमलाल सेन (53) शिकारीटोला  को शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया। 

आरोपी के कब्जे से 3 बाटल, 01 बाटल खुला हुआ, शराब बिक्री रकम 560 रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। 


अन्य पोस्ट