राजनांदगांव

डोंगरगढ़ से गुम तीन नाबालिग नागपुर में सकुशल बरामद
24-Apr-2023 1:37 PM
डोंगरगढ़ से गुम तीन नाबालिग नागपुर में सकुशल बरामद

लापता रहे नाबालिग में एक बालक भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल।
डोंगरगढ़ क्षेत्र से लापता हुए तीन नाबालिग को पुलिस ने नागपुर से सकुशल बरामद किया है। अचानक घर से गायब हुए नाबालिग में एक बालक भी शामिल है। बिना बताए सभी घर से निकल गए थे। इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थी। आखिरकार पुलिस ने तीनों को नागपुर शहर से अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सुपुर्द किया।

मिली जानकारी के मुताबिक 19 अप्रैल से डोंगरगढ़ शहर से और बोरतलाव इलाके से दो बालिका व एक नाबालिग समेत तीन के गायब होने की खबर जंगल में आग लगने की तरह फैल गई। इसके बाद पुलिस ने हरकत में आते सभी से सरगर्मी से तलाश शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से तीनों को ढूंढ निकाला।  तलाश के दौरान 23 अप्रैल को सभी के नागपुर में मौजूद होने की सूचना मिली। डोंगरगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल की अगुवाई में एक विशेष टीम में बोरतलाव थाना प्रभारी रितेश मिश्रा और अन्य ने नागपुर पहुंचकर तीनों को बरामद किया। इससे पहले पुलिस को तलाशी के लिए काफी कसरत करनी पड़ी। राजनांदगांव जिले के अलावा बालाघाट, रेल्वे स्टेशन और अन्य सरहदी राज्यों में गुम नाबालिकों की पतासाजी की गई। नागपुर में सभी को सकुशल वापस लाकर पुलिस ने परिजनों को

सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पर्चा बिगडऩे से हताश होकर सभी बच्चे घर से चले गए थे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 


अन्य पोस्ट