राजनांदगांव

संविधान प्रत्येक व्यक्ति को समान अवसर व उचित स्थान दिलाता है - छन्नी
23-Apr-2023 3:08 PM
संविधान प्रत्येक व्यक्ति को समान अवसर व उचित स्थान दिलाता है - छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल।
खुज्जी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पांगरी के आश्रित ग्राम पथर्री में ग्रामीणों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विधायक छन्नी साहू शामिल हुर्इं। विधायक श्रीमती साहू ने यहां अलग-अलग कार्यक्रमों के बीच कुर्मी समाज के सामुदायिक भवन और  साहू समाज सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।

यहां आयोजित बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर की 132वीं जयंती भी मनाई गई। विधायक की मौजूदगी में नागरिकों ने यहां कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की। साथ ही गुंडरदेही में भी उन्होंने बूढ़ादेव मंदिर के पास 4 लाख की लागत से स्वीकृत भवन का भूमिपूजन किया।

ग्राम पथर्री में विधायक श्रीमती  साहू का युवाओं और समर्थकों ने स्वागत किया। विधायक ने 3 लाख की लागत से स्वीकृत कुर्मी समाज के सामुदायिक भवन और 5 लाख की लागत से स्वीकृत साहू समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। ग्रामीणों  ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती भी मनाई। इस दौरान विधायक छन्नी ने कहा कि हर समाज व व्यक्ति को आज जो भी अधिकार प्राप्त है, वो हमारे संविधान की ही देन है। हर वर्ग और हर व्यक्ति को समान अवसर व समाज में उचित स्थान देने का कार्य संविधान करता है। गांव में हर वर्ग व हर समाज के लोग निवास करते हैं। जिनके बीच आपसी सामंजस्य ही ग्रामीणों की पहचान होती है।

जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी ने कहा कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में जो तेजी आई है वो पहले कभी नहीं दिखी। सरकार और विधायक के बेहतर सामंजस्य ने क्षेत्र को कई समस्याओं से मुक्ति दिलााई तो दूसरी ओर वर्षों से लंबित कई मांगे अब जाकर पूरी हो सकी है।

उन्होंने विधायक के प्रयासों के लिए उनकी सराहना की। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल खान ने कहा कुमर्दा अब तहसील बन चुका है। यहां के आसपास के ग्रामीणों को इससे बड़ी सुविधा मिली है।
इस दौरान देव पन्द्रों, देवारु मालेकर,  प्रताप घावडे,  लालचन्द साहू,  रामसाय उइके,  गौतम चुरेन्द्र, भवभूति साहू,  नरेंद्र निर्मलकर,  कुंदन राजपूत,  महेंद्र साहू,  राकेश बारले,  जगदीश बघेल, विजय मालेकर, चुन्नी लाल बोरकर, रमेश पिस्दा, जिरपत साहू, टुम्मन लाल, गुहाराम देवांगन, रामगुलाल बेदी, अनिल बंजारी, राजकुमार बोरकर, दुर्गा साहू, दीनदयाल साहू, रतन लाल, तोरण लाल, कोमल वर्मा, दयाराम वर्मा, निर्मला बंजारी, रूखमणीबाई, जमुनाबाई, कांतिबाई, तुलसाबाई, संगीताबाई, दिलीप नेताम, यशोदाबाई, पूर्णिमा वर्मा, सुरेश रामटेके, नारायण साहू, नरेश वर्मा, मीणा बैदे, यमुना देवांगन सहित अन्य मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट