राजनांदगांव

सत्याग्रह के माध्यम से घर-घर पहुंचेगी कांग्रेस - जैन
23-Apr-2023 3:01 PM
सत्याग्रह के माध्यम से घर-घर पहुंचेगी कांग्रेस - जैन

छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल।
शहर दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री राजेश चौहान ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  मोहन मरकाम के आदेशानुसार शहर जिला कांग्रेस के प्रभारी अरुण सिसोदिया एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के मार्गदर्शन में शहर दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन की अगुवाई  में मार्च एवं अप्रैल माह के संगठन के कार्यों की समीक्षा बैठक 21 अप्रैल को कांग्रेस भवन में आयोजित की गई।

बैठक का संचालन करते ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन में कहा कि दुर्ग में आयोजित कांग्रेस की संभाग स्तरीय बैठक में प्राप्त निर्देश के अनुसार ब्लॉक के सभी बूथ कमेटियों की बैठक क्रमबद्ध तरीके से करना है और बूथ कमेटियों में नए सदस्य जोडऩे हैं। इसी के साथ भारत सत्याग्रह कैंपेन के तहत मेरा घर राहुल का घर कैंपेन को बूथ कमेटियों के माध्यम से घर-घर पहुंचाना है और इसी के साथ केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों से आम जनता को अवगत कराते लोकतंत्र को बचाने का आग्रह आम जनता से करना है। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की सरकार की उपलब्धियों को भी आम जनता से साझा करना है। उक्त बैठक में जिन-जिन बूथ कमेटियों की बैठक विधिवत तरीके से पूरे सदस्यों के साथ संपन्न हो चुकी है। उन बूथ अध्यक्षों के सम्मान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्यों ने ताली बजाकर उनका सम्मान कर उत्साहवर्धन किया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि दक्षिण ब्लॉक में भारत सत्याग्रह के तहत 4 स्थानों पर नुक्कड़ सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें से एक स्थान जयस्तंभ चौक पर 21 अप्रैल को शाम 6 बजे और बाकी तीन स्थानों पर चयन करने ब्लॉक के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई।

बैठक में शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष राजू खान, खैरूनिशा, महामंत्री झम्मन देवांगन, उपाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, महामंत्री  सतीश सोनपिपरे, राजेश चौहान, बसंत चितलांगिया, ललित मरकाम, महेश अग्रवाल, अनीष जैन, मोहन चुनूरकर, कुशल रजक, जितेश सिमनकर, नारायण सोनी, गंगाबाई साहू, दुर्गा देवांगन, शुभम कसार, दुर्गेश धीवर, मजहर खान, राजेश पटेल, संतोष हटवार, लकी रामटेके, साबिर जिंदरान, रेखा घोडक़े, संदीप सोनी, हैदर अली, घनश्याम श्रीरंगे, सहित ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन ललित मरकाम ने किया।


अन्य पोस्ट