राजनांदगांव

चुभती गर्मी पर मेहरबान हुआ मौसम
23-Apr-2023 12:35 PM
चुभती गर्मी पर मेहरबान हुआ मौसम

शनिवार शाम को बरसे बादल, रविवार सुबह भी बूंदाबांदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल।
अप्रैल माह के दूसरे पखवाड़े में चुभती गर्मी पर मौसम मेहरबान नजर आ रहा है। बीते दो-तीन दिनों से मौसम ने करवट बदला। वहीं शनिवार दोपहर बाद आसमान में बादल छाने के बाद शाम को तेज अंधड़ और बारिश का आलम बना रहा। रविवार सुबह भी आसमान में बादल छाने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों को चुभती गर्मी और गर्म हवाओं के थपेडों से राहत मिली।

अप्रैल माह लगने के बाद गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया था, लेकिन बीते दो-तीन दिनों से मौसम के करवट बदलने के साथ ही लोगों को राहत मिल रही है। 

नमीयुक्त हवाओं के चलते फिर मौसम ने करवट बदल ली है। बीते दिनों दिनभर तेज धूप के बाद रात में गर्म हवाएं चलने लगी थी। वहीं अब मौसम में नमी आने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं शनिवार को दोपहर बाद आसमान में बादल छाने और शाम को ठंडी हवाओं के साथ बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी और उसम से राहत मिली। शनिवार को तेज हवाओं और बारिश के चलते कुछ इलाकों में बिजली बंद हुई। हालांकि कुछ समय बाद बिजली लौट भी आई। शनिवार को बारिश होने के साथ ही पारा भी गिर गया। जिससे लोगों ने गर्मी से राहत पाई।

शनिवार को झमाझम और रूक-रूककर हुई बारिश से लोगों ने उमस और गर्मी से राहत की सांस ली। वहीं दूसरे दिन रविवार को भी सुबह से दोपहर तक आसमान में काले मेघों के मंडराने से लोगों को सूर्य की तपिश से राहत मिली। तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। ऐसे में लोगों को ठंडी हवाओं ने राहत दी।


अन्य पोस्ट