राजनांदगांव
.jpeg)
ईद-उल-फितर पर्व में गले मिलकर दी मुबारकबाद, घरों में सेवई की महक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अप्रैल। ईद-उल-फितर पर्व पर आपसी भाईचारे और एकता का पैगाम देते शनिवार को ईद पर्व परंपरागत रूप से मनाया गया। ईद की नमाज में अमन-चैन और भाईचारे के लिए मुस्लिम धर्मावलंबियों ने दुआएं की। नमाज के बाद गले लगकर समुदाय के लोगों को गैर समाज के लोगों ने मुबारकबाद दी। स्थानीय मठपारा स्थित ईदगाह में तय समय पर सामुहिक नमाज की रस्म अदा की गई। भीषण गर्मी के चलते ईदगाह को आकर्षक रूप से सजाया गया था।
29वें रोजे की शाम चांद का दीदार होते ही आज ईद मनाने का ऐलान किया गया। सुबह 8 बजे से 9.30 बजे के आसपास मुस्लिम समाज के हर तबके ने अल्लाह-ता-आला के सदके में नमाज की रिवायत निभाते दुनिया में अशांति और आतंक से मुक्त करने दुआएं की। इससे पहले चांद का दीदार होने का ऐलान होते ही मुस्लिम समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। एक-दूसरे को बधाई देते हुए समाज के लोग ईद पर्व मनाने की तैयारी में जुट गए। बाजार में कल काफी हलचल भी रही। व्यापारिक रूप से कपड़ा और अन्य सामानों की खरीदी होने से दुकानदार भी काफी खुश नजर आए। लोक मान्यता है कि ईद पर्व माहभर के रोजे रखने के बाद खुशी के रूप में मनाया जाता है।
धार्मिक मान्यता है कि मोहम्मद पैगम्बर साहब के नेतृत्व में जंग-ए-बद्र की एक लड़ाई में मुस्लिमों को फतह मिली थी। इसकी खुशी में भी ईद पर्व मनाया जाता है। तकरीबन एक माह के कठिन रोजे रखकर मुस्लिम समाज ने अल्लाह की इबादत की। वहीं कुराने शरीफ के आयते पढक़र इंसानी जीवन में उन्हें आत्मसात करने का भी संकल्प दोहराया। इस बीच नमाज अता करने के बाद मुस्लिम समाज को गैर मुस्लिमों ने गले लगकर बधाई दी। स्थानीय ईदगाह मैदान में बड़ी संख्या में हर वर्ग के लोगों ने इस अवसर पर मुबारकबाद दी। वहीं दोपहर बाद घरों में दावतों का सिलसिला चला। पारंपरिक रूप से सेवईयां भी परोसी गई। लोगों को विशेष रूप से बनाए गए सेवईयां खिलाते मुस्लिम समाज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ईद पर्व के खास मौके पर शीर-कोरमा भी लोगों को खिलाया गया।
आज पूरे दिन मुस्लिम समाज में खुशियां बिखरी रही। पर्व के पहले बाजार और घरों में पर्व को लेकर बेहद ही उत्साह नजर आया। शहर के व्यापारिक केंद्रों में सुबह से ही मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जमकर खरीदी की। छोटे बच्चों के लिए जहां पसंदीदा वस्त्र खरीदे गए। वहीं महिलाओं ने भी अपनी पसंद के अनुरूप साडिय़ां एवं अन्य सौंदर्य सामग्रियों की खरीदी की। घरों में भी महिलाओं की ओर से करीब सप्ताहभर से पर्व मनाने की तैयारी चल रही थी। घरों में महिलाओं ने नमाज अता कर दुनिया में सुकून-शांति कायम करने की दुआ मांगी।
ईदगाह में मुस्लिम समुदाय को बधाई देने के लिए राजनीतिक-गैर राजनीतिक वर्ग के लोग पहुंचे। महापौर हेमा देशमुख, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूव महापौर सुदेश देशमुख समेत अन्य लोगों ने समुदाय को मुबारकबाद दी। इधर उद्योगपति एवं समाजसेवी बहादुर अली, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजुम अल्वी, जिला बस आपरेटर संघ के अध्यक्ष रईस अहमद शकील, प्रदेश कांग्रेस महासचिव शाहिद भाई, राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान, प्रदेश कांग्रेस सचिव आफताब आलम, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी हलीम बख्श गाजी, आसिफ अली समेत अन्य लोगों ने गैर समुदाय से मिले बधाई के लिए शुक्रिया जाहिर किया।
खालसा सेवा दल ने पिलाई शरबत
संस्कारधानी की परंपरागत आपसी एकता का परिचय देते हुए खालसा सेवा दल ने नमाजियों को शरबत पिलाकर ईद की मुबारकबाद दी। आपसी वैमन्स्यता को दरकिनार कर भाईचारे के साथ जीवन जीने के संकल्प को लेकर सालों से खालसा सेवा दल शरबत वितरण कर रहा है। समाज के मोहन सिंह ढ़ल्ला ने बताया कि आगे भी संस्कारधानी के रिवाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज ऐसे आयोजन करता रहेगा।