राजनांदगांव

प्रभारी ने शाहिद को किया श्रेष्ठ महामंत्री के रूप में सम्मान
21-Apr-2023 3:49 PM
प्रभारी ने शाहिद को किया श्रेष्ठ महामंत्री के रूप में सम्मान

दुर्ग संभागीय बूथ कमेटियों की बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल।
छग प्रदेश का संभागीय बूथ स्तरीय बैठक राजीव भवन दुर्ग में आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा 11 बूथ, 11 ब्लॉक अध्यक्ष, 11 जिलाध्यक्ष और 11 विधायकों से और प्रभारी महासचिव से संवाद कर बूथ गठन और उसकी वैधता पर जानकारी ली। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी विजय जांगिड़ विशेषकर उपस्थित रहे।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश कांग्रेस महामंत्री बालोद एवं मोहला मानपुर चौकी प्रभारी शाहिद भाई की तारीफ  करते संभाग के श्रेष्ठ महामंत्री के रूप में परिचय कराया। सह प्रभारी विजय जांगिड़  ने शाहिद का सम्मान किया। इसी प्रकार श्रेष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में चौकी ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी का सम्मान किया गया।

उक्त बैठक का आयोजन बूथ प्रबंधन कमेटी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सिसोदिया द्वारा अनुरोध किए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष मरकाम के निर्देश पर आयोजित किया गया। बैठक में दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, मानपुर-मोहला  विधायक इंद्रशाह मंडावी, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, नवागांव विधायक दयाल बंजारे, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन,  प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू, महामंत्री शाहिद भाई, थानेश्वर पाटिला, राजेंद्र साहू, प्रभारी लालजी चंद्रवंशी, सभी ब्लॉक अध्यक्ष, सभी जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।

अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा आयोजित बैठक का सभी ने धन्यवाद और आभार प्रकट किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने संभाग के बुथ कमेटियों का औचक निरीक्षण करते लगभग 15 से 20 बूथ प्रभारियों को फोन लगाकर बूथ अध्यक्षों को क्रॉस चेक किया एवं एआईसीसी के संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी प्रदेश महामंत्री, सभी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को भी आगे चुनाव के लिए तैयार रहने व छत्तीसगढ़ सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया।


अन्य पोस्ट