राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल। देश के सबसे बड़े पोल्ट्री उत्पादक ग्रुप में से एक आईबी ग्रुप, देश की प्रोटीन आवश्यकताओं को विश्वस्तरीय मानकों के अनुसार लगातार पूरा करने का प्रयास कर रहा है। ग्रुप ने पिछले वित्तीय वर्ष में 9000 करोड़ के टर्नओवर का व्यवसाय किया है। साथ ही कंपनी के विस्तार और पोल्ट्री प्रोटीन उत्पादन को और बढ़ाने के अपने लक्ष्य में जल्दी ही आईपीओ लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रहा है। इसी दिशा में कार्य करते आईबी ग्रुप विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्र के विशेषज्ञों को अपने साथ जोड़ रहा है, ताकि आत्मानिर्भर भारत की यात्रा को नई गति प्राप्त हो सके।
इसी सोच के अंतर्गत एक कदम आगे बढ़ाते आईबी ग्रुप ने इंडियन और ग्लोबल बिजनेस की तीन प्रमुख हस्तियों आरएस सोढ़ी पूर्व एमडी अमूल, बॉब डॉबी पूर्व प्रेसिडेंट इंटरनेशनल बिजनेस, एविजेन और किशोर खरात पूर्व एमडी आईडीबीआई बैंक को ग्रुप में स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। तीनों हस्तियां अपने व्यवसायिक अनुभवों को आईबी ग्रुप की व्यवसायिक प्रगति के लिए साझा करेंगे।
श्री सोढ़ी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड जो अमूल के नाम से प्रसिद्ध है, के पूर्व एमडी हैं, इन्हें डेयरी उद्योग के गेम चेंजर के रूप में जाना जाता है। आईबी ग्रुप की रिटेल प्रोसेसिंग व्यवसाय की महत्वाकांक्षी योजना में तेजी लाने के लिए श्री सोढ़ी अपने रिटेल और फूड प्रोसेसिंग के अनुभवों से आईबी ग्रुप के कारोबार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में कार्य करेंगे।
बॉब डॉबी यूएसए की एक बहुराष्ट्रीय पोल्ट्री ब्रीडिंग कंपनी, एविजेन के पूर्व अध्यक्ष इंटरनेशनल बिजनेस रहे हैं। श्री डॉबी प्रोटीन प्रोसेसिंग यूनिट के लिए आईबी ग्रुप का मार्गदर्शन करेंगे। श्री डॉबी को 45 वर्षों ग्लोबल पोल्ट्री इंडस्ट्री विशेष रूप से ब्रीडर उत्पादन और कमर्शियल मैनेजमेंट का व्यापक अनुभव है, जो आईबी ग्रुप की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
किशोर खरात आईडीबीआई बैंक और इंडियन बैंक के पूर्व एमडीए सीईओ और ही 41 वर्षों से अधिक पेशेवर बैंकिंग वाले एक प्रसिद्ध बैंकर हैं। साथ ही यह एक मोटिवेशनल बिजनेस लीडर, मैनेजमेंट एडवाइजर और एमरो बुकन्स के प्रमुख पार्टनर हैं। वित्त क्षेत्र में श्री खरात की कुशलता आईबी ग्रुप को अपने आर्थिक विकास के लक्ष्य तक पहुंचने में अवश्य सहायक होगी।
इस अवसर पर आईबी ग्रुप की फाईनेंस डायरेक्टर जोया आफरीन ने तीनों इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स का आईबी ग्रुप में स्वागत किया और कहा कि तीनों बिजनेस पर्सनालिटिस का बोर्ड में होना आईबी की प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने कहा कि हम उद्योग जगत के इन विशिष्ट व्यक्तित्वों का बोर्ड में स्वागत करते हुए खुश हैं। श्री सोढ़ी, श्री डॉबी और श्री खरात की व्यवसायिक विशेषज्ञता इंडियन पोल्ट्री इंडस्ट्री की ग्रोथ में सहायक सिद्ध होगी और यह इंडियन इकोनॉमी के लिए लाभदायी होगा। उम्मीद है आईबी ग्रुप तीनों बिजनेस पर्सनालिटी के साथ विकास की नई ऊंचाइयों पर जाएगा।