राजनांदगांव
तुलसीपुर मस्जिद के रोजा इफ्तार में शामिल हुईं मेयर
21-Apr-2023 3:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल। रमजान के महीने में रोजा इफ्तार के अवसर पर तुलसीपुर मोती मस्जिद में महापौर हेमा देशमुख उपस्थित होकर रोजादारों को रोजा इफतार के लिए खाने-पीने का समान भेंटकर रोजा इफ्तार कराकर बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व महापौर सुदेश देशमुख भी तुलसीपुर मोती मस्जिद में मुस्लिम जमात के साथ बैठकर रोजा इफतार किया। इस अवसर पर तुलसीपुर मोती मस्जिद के अध्यक्ष सय्यैद अहमद, हाजी अताउल्लाह खान, हाजी मुनीर, जावेद खान, मो. इब्राहिम, इशाक खान, अब्दुल जाहिद, अनवर शरीफ, अब्दुल खान, अहफाज खान ने महापौर एवं पूर्व महापौर का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और तुलसीपुर मोती मस्जिद व मुस्लिम जमात की ओर से महापौर का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे