राजनांदगांव

बेरोजगारी भत्ता , 3 हजार 506 आवेदन प्रस्तुत
19-Apr-2023 3:48 PM
बेरोजगारी भत्ता , 3 हजार 506 आवेदन प्रस्तुत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अप्रैल।
जिले में बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन लगातार प्राप्त हो रहे हैं। जिले के युवाओं ने शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना में विशेष रूचि दिखाई है। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में युवाओं से आवेदन के सत्यापन के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। जिले में बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत 3 हजार 506 आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं।

बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने के अधिकतम एक सप्ताह के भीतर आवेदकों को निर्धारित क्लस्टर में बुलाया जा रहा है। आवेदक फार्म करने के बाद यथासंभव अपने दिए गए पते पर ही निवास करें। यदि आवेदक निर्धारित तिथि को क्लस्टर नहीं पहुंच सकते हैं, तो आवेदक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जनपद व नगरीय निकाय को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हंै। मुख्य कार्यपालन अधिकारी व मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बुलाए गए तिथि, समय व स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
उप संचालक रोजगार एसव्ही राजौरिया ने बताया कि जिन आवेदकों के रोजगार पंजीयन का नवीनीकरण निर्धारित तिथि में होना है। आवेदक उसमें दो माह अतिरिक्त छूट रखी गई है। यदि जनवरी में नवीनीकरण होना था, तो आवेदक जनवरी, फरवरी व मार्च तक अपने रोजगार पंजीयन का नवीनीकरण करा सकते हैं।


अन्य पोस्ट