राजनांदगांव

8वीं बटालियन के मकानों से 15 लाख उड़ा ले गया चोर गिरोह
19-Apr-2023 1:47 PM
8वीं बटालियन के मकानों से 15 लाख उड़ा ले गया चोर गिरोह

प्लाटून कमांडर समेत आरक्षकों के घरों में सेंध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अप्रैल।
कड़ी सुरक्षा वाले कैम्पस 8वीं बटालियन के आरक्षकों के घरों में हुए चोरी की घटना में चोर गिरोह ने लगभग 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान से हाथ साफ कर लिया। पुलिस की तगड़ी सुरक्षा में सेंध मारी करते  चोर गिरोह ने प्लाटून कमांडर समेत एकमुश्त 8 जवानों के सूने मकानों में  घुसकर बेखौफ घटना को अंजाम दिया। पुलिस के लिए अपने ही कैम्पस को सुरक्षित नहीं रखने के मामले में सवाल खड़े हो रहे हैं। इधर लालबाग पुलिस को चोरी की गई सामानों की सूची मिल गई है। जिसमें 15 लाख रुपए से ज्यादा सामान चोर अपने साथ ले गए।

मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने प्लाटून कमांडर राममिलन साहू के घर भी धावा बोला। उनके घर से 5 तोला वजनी सोने का एक नग रानी हार, सोने का गुलबंध, दो जोड़ी झुमके समेत अन्य जेवरात की चोरी की। वहीं आरक्षक सर्वजीत राम भगत, कपिल टोप्पो, राममूर्ति कल्याण, संतेष ठाकुर, अरूण सिंह व झड़ानंद तिवारी समेत अन्य आरक्षकों के घर में चोरी की घटना हुई। बटालियन परिसर के भीतर जिस तरह से चोरों ने बेखौफ होकर आरक्षकों के घरों में चोरी की वारदात की, उससे पुलिस के आंख से काजल चुराने वाली कहावत को चरितार्थ हो रही है। चोरी की वारदात के बाद संदेहियों की पतासाजी की जा रही है। 

बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र में चोरों ने धावा बोला, वहां सीसीटीवी नहीं है। यानी चोरों ने कैम्पस की बकायदा  रेकी कर घटना की है। पुलिस को आशंका है कि मकानों के पीछे स्थित खेतों से दीवार फांदकर चोर कैम्पस में दाखिल हुए। कुल मिलाकर नक्सल और अन्य क्षेत्रों में तैनात जवानों के घर की सुरक्षा पर चोरों ने सेंध लगाकर उनकी गाढ़ी कमाई से खरीदे जेवरातों को पार कर दिया।

 


अन्य पोस्ट