राजनांदगांव

भाजपा ने मनाई पं. शिवकुमार की जयंती
18-Apr-2023 3:45 PM
भाजपा ने मनाई पं. शिवकुमार की जयंती

राजनांदगांव, 18 अप्रैल। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी की मौजूदगी में पं. शिवकुमार शास्त्री की 106वीं जयंती भाजपा कार्यालय में मनाई गई।

इस अवसर पर नेताओं ने पार्टी के प्रारंभिक दिनों को याद करते कहा कि शास्त्री उस दौर के कुशल राजनेताओं में से एक थे। उन्होंने अपनी सूझबूझ, कुशलता व राजनीतिक चातुर्य से पार्टी का जनाधार बढ़ाया और पार्टी को उत्तरोतर प्रगति पथ पर ले गए। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की व उनके कार्यों का स्मरण किया।

इस अवसर पर प्रकाश सांखला, नीलू शर्मा, राजेन्द्र गोलछा, तरूण लहरवानी, आकाश चोपड़ा, कमल सोनी, मधु बैद, मिथलेश्वरी वैष्णव, शास्त्री के पौत्र दिवाकर बाजपेयी समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट