राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अप्रैल। डोंगरगढ़ पुलिस ने सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पुलिस ने सट्टा-पट्टी के साथ 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अजामनतीय धारा के तहत न्यायिक रिमांड पर 9 आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया, जिस पर डोंगरगढ़ क्षेत्र के 9 सटोरियों रिहान, मनीष कुमार चौरसिया, मो. सादिक, हिरीश शर्मा , कपिल कोटांगले, हेमलाल बाघमारे, राजेश साहू, संतोष साहू एवं विक्की सिंह को आम जगहों पर सट्टा-पट्टी लिखते रेड कार्रवाई किया गया।
उपरोक्त सभी के कब्जे से सट्टा-पट्टी, डाट पेन, नगदी रकम जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 धारा 6 के तहत कार्रवाई किया गया। कुल 9 आरोपियों को अपराध अजामानतीय होने से न्यायालय में पेश कर जेल वारंट प्राप्त होने से जेल भेजा गया।