राजनांदगांव

सगाई करने चंद्रपुर गए कारोबारी के घर पौने दो लाख की सेंधमारी
18-Apr-2023 12:44 PM
सगाई करने चंद्रपुर गए कारोबारी के घर पौने दो लाख की सेंधमारी

सोने की बिस्किट, चैन, अंगूठी और चांदी के जेवर पार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अप्रैल।
सोमनी इलाके के टेडेसरा में एक पान ठेला चलाने वाले युवक के घर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। पानठेला व्यवसायी अपनी सगाई कार्यक्रम के लिए चंद्रपुर गया था। उस दौरान उसके घर में चोर धावा बोलकर जेवरातों को उड़ा ले गए।

मिली जानकारी के मुताबिक टेडेसरा के मुख्य चौक में पानठेला व्यवसायी कार्तिक परते 15 अप्रैल को अपनी सगाई के लिए परिवार समेत महाराष्ट्र के चंद्रपुर गया था। 16 अप्रैल को उसके किरायेदार ने घर के मुख्य दरवाजे का कुंदा टूटने पर चोरी की आशंका जताते घटना की जानकारी दी। अज्ञात चोरों ने किरायेदार पारखचंद साहू के कमरे को भी बाहर से बंद कर दिया था। उसने बगल में रहने वाली एक किरायेदार से मदद लेकर दरवाजा खुलवाया और जब वह पानठेला व्यवसायी के घर में दाखिल हुआ तो आलमारी में रखे सामान तितर-बितर हालत में मिले।  पूजा रूम और आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरातों को चोर अपने साथ ले गए। इसके बाद 17 अप्रैल को सगाई कार्यक्रम से लौटे कारोबारी कार्तिक परते ने घर से 3 नग सोने की चैन, 4 नग सोने की अंगूठी, 4 नग सोने की बिस्किट, 2 नग सोने का लॉकेट, मंगलसूत्र, सोने का गेहूं दाना समेत लगभग एक लाख 80 हजार रुपए के जेवरात की चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी। अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट