राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अप्रैल। संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में शहर में विविध आयोजन हुए। पूर्व सांसद व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने भी आयोजनों में शामिल हुए।
पूर्व सांसद श्री यादव जिला कार्यालय परिसर, मोतीपुर, गौतम चौक, रामनगर, भरकापारा क्षेत्र में आयोजित आयोजनों में शामिल होकर समाज के अनुयायियों को आयोजन के माध्यम से डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके संघर्षों और उनके आदर्शों को याद किया।
श्री यादव ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन सबके लिए अनुकरणीय है। डॉ. अंबेडकर एक निम्न वर्ग के सामाजिक परिवेश में पैदा हुए। डॉ. आम्बेडकर महान शिक्षाविद् होने के साथ-साथ समाज सुधारक, राजनेता, दार्शनिक एवं विधिविशेषज्ञ भी थे। उन्होंने अपना जीवन, पिछड़े, शोषित, वंचित तबके के लोगों के जीवन में सामाजिक समरसता, एकजुटता लाने एवं सामाजिक अन्याय, असमानता, अस्पृश्यता, रूढ़ीवादिता आदि के उन्मूलन में लगा दिया।