राजनांदगांव

अधिक खनन व रॉयल्टी जांच कर कार्रवाई की मांग
17-Apr-2023 2:53 PM
अधिक खनन व रॉयल्टी जांच कर कार्रवाई की मांग

सीएम के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अप्रैल।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) राजनांदगांव ने मोहला क्षेत्र के ग्राम शेरपार में आवश्यकता से अधिक खनन व रायल्टी की जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने ज्ञापन में बताया कि पूर्व में 27 मार्च को खनिज अधिकारी को ज्ञापन देकर जांच की मांग की गई थी, पर हर बार की तरह कोर्ठ भी कार्रवाई नहीं दिखी। पूरा खनिज विभाग टालमटोल करने लगा। उन्होंने बताया कि ग्राम शेरपार के विकासखंड मोहला के ख.क्र. 27/1 रकबा 1.2950 व खंड क्र. 27/3 रकबा 0.8090 की रायल्टी की जांच करवाएं तथा उपयुक्त जगह का पुन: सीमांकन करवाएं तथा इसमें लिप्त दोषी ठेकेदारों व अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई करें।
 


अन्य पोस्ट