राजनांदगांव

महिला वकील को ठगने का आरोपी आरक्षक गिरफ्तार
17-Apr-2023 1:50 PM
महिला वकील को ठगने का आरोपी आरक्षक गिरफ्तार

गैर की जमीन को अपना बताकर बेचने के नाम पर लिए थे 40 लाख
 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अप्रैल।
जिला न्यायालय की एक महिला अधिवक्ता के संग गैर के जमीन को स्वयं का बताकर इकरारनामा कर 40 लाख रुपए ठगने के आरोपी आरक्षक को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फर्जी तरीके से महिला अधिवक्ता और उसके भाई से आरोपी ने अलग-अलग किस्तों में कुल 40 लाख रुपए लिए।आरोपी आरक्षक ने अपने खाते में 30 लाख रुपए का चेक, 5 लाख नगद तथा पत्नी के खाते में 5 लाख रुपए भी जमा कराए। इस तरह 40 लाख रुपए लेकर आरोपी ने जमीन के नाम पर धोखाधड़ी की।

मिली जानकारी के अनुसार कौरिनभाठा निवासी प्रार्थिया विनिता मदान की लिखित शिकायत पर जांच पश्चात 12 अप्रैल को पंजीबद्ध किया गया। आरोपी गिरधर लाल साहू जो पुलिस प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव में ट्रेड आरक्षक के पद पर पदस्थ है, के द्वारा प्रार्थिया विनिता और उसके भाई विवेक मदान से 23 अगस्त 2022 को ग्राम पेंड्री राजनांदगांव के खसरा नंबर 625 रकबा 50390 को बिक्री करने का इकरारनामा कर कुल राशि 40 लाख रुपए में से 30 लाख रुपए अपने बैंक खाता में चेक लेकर तथा 05 लाख रुपए अपनी पत्नी के बैंक खाता में जमा कराया तथा 5 लाख रुपए नगद लेकर उक्त जमीन बिक्री का इकरारनामा तैयार किया, परन्तु बिक्री न कर आनाकानी कर परेशान कर रहा था। रकम भी वापस नहीं करने से विनिता मदान द्वारा शिकायत दिया गया। शिकायत में अपराध पाए जाने से कायम कर विवेचना में पाया गया कि आरोपी गिरधरलाल साहू अन्य व्यक्ति की जमीन खसरा नंबर 625 पेंड्री को अपना बताकर रकम लेकर बिक्री इकरारनामा निष्पादित किया है। तहसीलदार राजनांदगांव से प्राप्त रिपोर्ट से पुष्टि हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गिरधर लाल साहू द्वारा उक्त 40 लाख रुपए में 30 लाख रुपए को मेडिकल कॉलेज पेंड्री के पास अपनी तथा अपने बहनों के शामिलात खाता के जमीन में होटल रेस्टोरेंट का निर्माण करा रहा है जो प्रकरण से संबंधित होने से जब्ती कार्रवाई की गई।  अपराध पाए जाने से आरोपी गिरधर लाल साहू को 15 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।

 


अन्य पोस्ट