राजनांदगांव

अलग-अलग सडक़ हादसों में दो मौतें
16-Apr-2023 12:55 PM
अलग-अलग सडक़ हादसों में दो मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अप्रैल।
राजनांदगांव और खैरागढ़ जिले के घुमका और छुईखदान में हुए दो अलग-अलग सडक़ हादसों में एक उम्र दराज महिला समेत दो की मौत हो गई। 15 अप्रैल को हुए दोनों हादसो में तीन लोग जख्मी भी हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक घुमका के सलोनी क्षेत्र में 15 अप्रैल की आधी रात को एक ट्रक के पेड़ में टकराने की जानकारी सामने आई। घुमका पुलिस के जवान जब मौके पर पहुंचे तो ट्रक के सामने के हिस्से में चालक यशवंत साहू और योगेश यादव फंसे हुए थे। दोनों को किसी तरह निकालकर घुमका अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान ट्रक के हेल्पर योगेश यादव की मौत हो गई। वहीं चालक को गंभीर हालत में रिफर किया गया है। थाना प्रभारी संतोष  धु्रव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक योगेश यादव के सिर में अंदरूनी चोट पहुंची थी। वहीं चालक के बांये पैर व दाहिने कान हादसे में जख्मी हुए हैं।

इधर छुईखदान क्षेत्र में एक मोटर साइकिल में दो महिलाओं को गांव ले जाने के दौरान डिवाईडर से टकराने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मोटर साइकिल में राजा साहू नामक युवक ललतीबाई और सकुनबाई को लेकर दरबार खपरी गांव जा रहे थे। मोटर साइकिल चला रहे युवक काफी तेज रफ्तार में था और सिलपट््टी गांव के साहू फर्नीचर दुकान के सामने स्थित डिवाईडर से टकरा गया। तेज गति में होने के कारण मोटर साइकिल में सवार तीनों अलग-अलग गिर गए। जिससे ललतीबाई की मृत्यु हो गई और दूसरी महिला सकुनबाई के बांये हाथ के कोहनी, नाक एवं कुछ हिस्सों में चोट पहुंची। जबकि मोटर साइकिल चला रहे युवक को भी काफी चोट पहुंची है। छुईखदान पुलिस सडक़ हादसों की जांच कर रही है।  


अन्य पोस्ट