राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अप्रैल। ग्राम मोखला में सिंगदई सर्किल यादव समाज द्वारा आगामी 19 अप्रैल को मोखला में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दिए गए उपदेश गीता जयंती एवं कोसरिया यादव समाज का सम्मेलन की आयोजन किया गया है।
सिंगदई सर्किल (कोसरिया यादव समाज) के अध्यक्ष विशारद यादव ने बताया कि सुबह कलश यात्रा एवं राऊत नाचा के साथ गली भ्रमण किया जाएगा। तत्पश्चात दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
कार्यक्रम में यादव समाज के प्रमुख अध्यक्ष मन्ना यादव, विश्वनाथ यादव, आनंद यादव, मुरली यादव, बोधन यादव, संतोष यादव, सुरज यादव, भोला यादव, हरीश यादव, सुरेश यादव, वीर सिंग यादव, हरी यादव, रबि यादव, छबिल यादव, मधु यादव, मंजू यादव, शीला यादव अपना उद्बोधन देंगे। कार्यक्रम में समाज में योगदान देने वाले बुजुर्गों एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।