राजनांदगांव

मोबाइल लूट के दो आरोपी गिरफ्तार
15-Apr-2023 3:16 PM
मोबाइल लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अप्रैल।
फोन करने के नाम पर मोबाईल मांगकर भागने वाले दो मोबाईल चोर को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से 11 अलग-अलग कंपनी का मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति सस्ते दाम पर मोबाईल बेचने ग्राहक तलाश कर रहे हैं। मौके पर आरोपी भावेश उर्फ तलवार तथा खेमराज निषाद को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने एक साथ मोटर साइकिल से मोहला, खडग़ांव, मानपुर, अं. चौकी क्षेत्र के बाजार, कॉलेज, घनी आबादी क्षेत्रों में आम लोगों का 11 अलग-अलग कंपनी का मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया।

उक्त मोबाईल को आपस में बंटवारा कर अपने-अपने हिस्से में मिले मोबाईल को अपने कब्जे में रखना बताया। आरोपी भावेश के पेश करने पर 6 विभिन्न कंपनियों का मोबाईल तथा आरोपी खेमराज निषाद के पेश करने पर 5 विभिन्न कंपनी का मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त किया।

आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।


अन्य पोस्ट