राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अप्रैल। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जन्म जयंती पर शुक्रवार को शहर में अलग-अलग आयोजन हुए। वहीं शहर के विभिन्न वार्डों से भव्य झांकी और रैली निकाली गई, जो स्थानीय महारानी स्कूल परिसर के समीप एकत्रित हुए। तत्पश्चात सामाजिकनों की अगुवाई में शहर के अलग-अलग मार्गों में भव्य रूप से रैली निकाली गई।
उक्त रैली में सामाजिक युवा वर्ग समेत अन्य वर्ग के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। वहीं डॉ. बाबा साहब की जन्म जयंती पर शहर के अलग-अलग इलाकों में भव्य साज-सजावट की गई थी। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं मार्गों में साज-सजावट व स्वागत द्वार का निर्माण किया गया गया था।
रैली के शहर के अलग-अलग मार्गों में गुजरने के दौरान शहर के चौक-चौराहों तथा रैली मार्ग में विभिन्न सामाजिक संगठन और संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया, वहीं पंडाल लगाकर सामाजिक बंधुओं को शीतल पेय सहित स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।