राजनांदगांव

नाबालिग की शादी में दखल पर महिला सरपंच से मारपीट, चार पर एफआईआर
15-Apr-2023 1:30 PM
नाबालिग की शादी में दखल पर महिला सरपंच से मारपीट, चार पर एफआईआर

लालबाग थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अप्रैल।
लालबाग थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग का विवाह होने की जानकारी के बाद मामले में दखल देने पहुंची महिला सरपंच के साथ विवाह करा रहे परिवार द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। लालबाग पुलिस ने महिला सरपंच की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग की शादी कराने की खबर मिली। इस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका इसकी जानकारी लेने परिवार में पहुंची।
 यहां स्पष्ट हुआ कि युवक नाबालिग है। इस पर परिवार को समझाईश दी गई कि शादी न कराए, तय उम्र सीमा के बाद ही विवाह को संपन्न कराए। मिली जानकारी के अनुसार  गुरुवार को परिवार की इंदिरा बंजारे, सुजीत, रेखा और देवकी बंजारे ने गांव की सरपंच सरस्वती बंजारे  के साथ विवाद किया कि उसने सहायिका को सर्वे कराने उसके घर भेजा। इसी पर आरोपियों ने सरपंच सरस्वती और उसके पति राजकुमार के साथ मारपीट की। इसके बाद सरपंच ने इस मामले की शिकायत थाना में की, जहां आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

 


अन्य पोस्ट