राजनांदगांव

शादी में शरीक होने जाती महिला की बाईक की ठोकर से मौत
04-Mar-2023 12:28 PM
शादी में शरीक होने जाती महिला की बाईक की ठोकर से मौत

  बकरकट्टा के हाथीझोला गांव का मामला 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मार्च।
एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही बकरकट्टा की हाथीझोला गांव में मोटर साइकिल की ठोकर से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला गांव में शादी में शामिल होने जब जा रही थी तो पीछे से एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक एक मार्च की रात को हाथीझोला गांव में एक ग्रामीण के घर अमरौतिनबाई  शादी के आयोजन में शामिल होने रास्ते में चल रही थी। उस दौरान रात लगभग 11 बजे मानिकराम नामक ग्रामीण के घर के पास जैसे ही वह पहुंची, पीछे से आ रही तेज गति की मोटर साइकिल ने महिला को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। अस्पताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया। मृतिका पुत्र गुलाब सिंह की शिकायत पर मोटर साइकिल चालक के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है।


अन्य पोस्ट